अन्तर्राष्ट्रीय

नए कनाडाई प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे ओबामा

imagesवाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को 10 मार्च को राजकीय भोज के लिए आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और प्रथम महिला कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी जी. ट्रूडो की आधिकारिक यात्रा पर 10 मार्च 2016 को राजकीय भोज साथ उनका स्वागत करेंगे।उन्होंने कहा कि इस यात्रा से अमरीका और कनाडा को अपने उन द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने का अवसर मिलेगा जो विश्व में सबसे निकटवर्ती और व्यापक संबंधों में से एक हैं और जो साझे इतिहास, साझे मूल्यों और सांस्कृतिक, पारिवारिक और वाणिज्यिक संबंधों के एक जटिल एवं विस्तृत नेटवर्क पर आधारित हैं। अर्नेस्ट ने कहा कि इस यात्रा का मकसद उर्जा, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मामलों में सहयोग बढाना है ।

Related Articles

Back to top button