नए नोट मिलते ही खिल उठे लोगों के चेहरे
रायपुर। बड़े नोट बंद होने के बाद गुरुवार सुबह से बैंकों और पोस्ट ऑफिस में इन्हें बदलने का काम शुरू हो गया। अपने पुराने नोट बदलवानें के लिए लोग बैंकों के खुलने से पहले ही बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे। जैसे ही बैंक खुली और लोगों ने अपने नोट बदले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान कई लोगों का कहना था कि सरकार के इस फैसलें से कुछ परेशानी तो हुई, लेकिन यह हमारे देशहित में है।
भिलाई के वैशाली नगर- यूको बैंक, सेक्टर-1 में एसबीआई बैंक, चार हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं। यहां दो हजार रुपए के नोट मिलने लगा है। जांजगीर में बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी भीड़ लगी है, लोग मशक्कत कर रहे हैं।
अंबिकापुर में बैंक में अधिकारियों के पहुचते ही ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस व्यवस्था की गई है। बैंक के अंदर लोगों को पांच से दस की संख्या में प्रवेश दिया जा रहा है। इस व्यवस्था के संचालन से बैंक उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है। कोरबा, रायगढ़ और जशपुर में सहित प्रदेश के सभी नगरों में बैंकों में लोगों की भीड़ लगी है।
इन बातों का रखें ध्यान
– सरकार ने पहले ही बता दिया है कि एक दिन में केवल 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।
– बैंक जाने से पहले अपनी पासबुक और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें।
– अगर कोई इससे ज्यादा रकम को बैंक में जमा करवाना चाहता है तो उसकी कोई सीमा नहीं है।
– आज से ही बैंक से आम जनता एक दिन में 10 हजार रुपए तक निकाल सकेगी।
– इसके अलावा बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
– बैंक में ज्यादा भीड़ होने पर पैसे जमा करने के लिए आप बैंक में लगी कैश डिपॉजीट मशीन का उपयोग कर सकते हैं।