अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
नए साल की शुरुआत के साथ ब्रिटेन देगा भारत को झटका


केन्द्र का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम ने विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के लिए वर्ष 2013-14 में 855.01 करोड़ रुपए, 2014-15 में 601.77 करोड़ रुपए और वर्ष 2015-16 में 190.06 करोड़ रुपए की सहायता दी है।
ब्रिटेन में भारत को आर्थिक सहायता का विरोध करने वालों का कहना था कि आखिरकार ब्रितानी करदाताओं का पैसा एक ऐसे देश में गरीबी उन्मूलन के लिए क्यों दिया जाना चाहिए, जिसका जबर्दस्त अंतरिक्ष कार्यक्रम है, जहां ब्रिटेन से अधिक अरबपति हों और जो खुद ही जरूरतमंद देशों को करोड़ों पाउंड की मदद करता है।