मनोरंजन
नए साल में कपिल लाएंगे नए शोज़… तो क्या बंद होगा ‘द कपिल शर्मा शो’?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/02_01_2017-kapil_sharma.jpg)
नए शोज़ कॉमेडी होंगे, ये तो तय है लेकिन ये रियलिटी या फिक्शन होंगे, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। नए साल की शुरुआत के साथ ही कपिल शर्मा ने अपने फैंस को नई सौगात दे दी है। अगर आप कपिल की कॉमेडी के फ़ैन हैं तो नए साल में कपिल ने आपको और ज़्यादा हंसाने का इंतज़ाम कर दिया है।
कपिल शर्मा के सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे द कपिल शर्मा शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब इसी के साथ दर्शकों को कपिल की तरफ से नया तोहफ़ा मिलने वाला है। कपिल ने अपने ट्वीटर पर अनाउंस किया है कि जल्द ही वह दो और शोज़ लांच करने जा रहे हैं और यह दोनों शोज़ कॉमेडी होंगे, लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि कपिल ने अपने सोनी टीवी के शो को रैप अप करने का निर्णय लिया है