ज्ञान भंडार

नकली IPS अधिकारी को किया गिरफ्तार, पुलिस मुलाजिमों को प्रमोशन के नाम पर की ठगी

लुधियाना-अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने नकली आईपीएस को गिरफतार किया गया परवीन कुमार नामक युवक अपने आपको आईपीएस बता कर पुलिस मुलाजिमों को प्रमोशन के नाम पर पैसे ठगता था। पुलिस ने युवक को गिरफतार कर जब जाँच की तो जो सच पुलिस के सामने आया वह काफी हैरानीजनक था।परवीन कुमार युवक पर अमृतसर के अलग अलग पुलिस स्टेशन में लगभग 19 मामले दर्ज थे। पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।

युवक अमृतसर के तरनतारन रोड का रहने वाला है। वह अपने आप को एमएचए का आईपीएस बताता था और लोगों के काम निकलवाने के लिए परवीन कुमार आईपीएस को फोन कर अपने आपको एमएचए का आईपीएस बताता था पुलिस की गिरफत में पहुंचे परवीन कुमार ने पुलिस कॉन्स्टेबल की प्रमोशन के लिए पैसे की मांग कर रहा था। जब पुलिस मुलाजिम को शक हुआ तो पुलिस ने इसे गिरफतार कर लिया। पुलिस ने जब नकली आईपीएस को गिरफ्तार कर जाँच शुरु की तो पता चला की इसके ऊपर 19 मामले अमृतसर पुलिस स्टेशन में दर्ज है और सारे मामले 420 के है। इतना ही नहीं परवीन कुमार ने लोगों को पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर भी ठगी की है। आरोपी 3 केस में कोर्ट की तरफ से पीओ है। इतना ही नहीं परवीन कुमार ने 4 शादियां की है जिसमे 3 बीविया उसे छोड चुकी है।

Related Articles

Back to top button