मनोरंजन

नकारात्मक नये किरदार के साथ पवित्रा पुनिया की वापसी

 मुम्बई : अभिनेत्री पवित्रा पुनिया आगामी कार्यक्रम ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ में एक बार फिर से एक नकारात्मक भूमिका निभाती नजर आएंगी। पवित्रा इसमें तिमनासा का किरदार निभाती दिखेंगी जो काल लोक की एक तानाशाह है और जिसमें सत्ता की भूख है।

पवित्रा ने इस बारे में कहा, नकारात्मक किरदार निभाना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे इस तरह के किरदारों में स्वीकारा है। हालांकि तिमनासा का किरदार निभाना मेरे लिए बिल्कुल भिन्न है चूंकि यह एक फंतासी कार्यक्रम है। मुझे मेरा लुक पसंद आया और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूं जिसने पहले ही इतनी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है और जिसे हर आयु वर्ग के दर्शकों का प्यार मिला है।

Related Articles

Back to top button