राज्य
नक्सलियों का आज झारखंड बंद, धनबाद में रेलवे पटरी उड़ाई
झारखंड में नक्सलियों की करतूतें बंद होने का नाम ही नहीं ले रहीं। आज नक्सलियों ने धनबादरेलवे स्टेशन के अंतर्गत आने वाले चिचकी और करमबंध रेलवे स्टेशन के बीच की पटरी उड़ा दी।
गौरतलब है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ नक्सलियों ने झारखंड बंद का ऐलान किया था। बंदी रविवार रात 12 बजे से शुरू हुई थी और ये सोमवार रात 12 बजे तक जारी रहेगी। बंदी को लेकर रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक का सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके बावजूद भी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।
प्रेस, एंबुलेंस जैसी जरूरी चीजों से जुड़े वाहनों को बंदी से मुक्त रखा गया है। बंदी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को एलर्ट जारी कर दिया है। नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।