नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन पर रमन हुए सख्त
रायपुर: नक्सलियो के खिलाफ आपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह के तेवर सख्त हो गए हैं। बरसात खत्म होने के बाद नक्सलियों का मूवमेंट क्षेत्र में तेजी से बढ़ जाता है यही कारण है कि डॉक्टर रमन सिंह नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर 20 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में एक अहम बैठक लेने जा रहे हैं। इसके लिए बस्तर के आईजी, सातों जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत सीआरपीएफ और बीएसएफ के आला अफसरों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह अफसरों को एड्रेस करेंगे। इसमें गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, मुख्य सचिव विवेक ढांड, प्रमुख सचिव अमन सिंह, डीजीपी एएन उपध्याय भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में मुख्यमंत्री बस्तर के पुलिस अधिकारियों से नक्सल आपरेशन का फीडबैक लेंगे। साथ ही, आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। पता चला है, बरसात के बाद सरकार बस्तर में नक्सल आपरेशन तेज करना चाह रही है।
आमतौर पर बारिश में नक्सली वारदातें कम हो जाती है। बीहड़ों में पानी भरे होने के कारण नक्सलियों का मूवमेंट कम हो जाता है। लेकिन, बारिश बाद नक्सली घटनाएं बढ़ जाती है। 20 सितंबर की बैठक में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन तेज करने के लिए भी कहा जाएगा। फरवरी, मार्च में चिंतागुफा नक्सली हमले से सरकार हिल गई थी। दो वारदातों में तीन दर्जन जवान शहीद हुए थे। सरकार नहीं चाहती ऐसी घटनाएं फिर दुहराएं।