

मिली जनकारी के मुताबिक तीनो छात्र पुणे के एक कॉलेज में मैनेजमेंट के छात्र थे और ये तीनों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्शल प्रभावित इलाकों में शांति का संदेश देने के लिए निकले थे।
20 दिसंबर को पुणे से निकले इन छात्रों को ओडिशा के बालामेला पहुंचाना था लेकिन ये छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बेंद्रे में आखिरी बार दिखे थे। पिछले चार दिनों ने इनकी कोई जानकारी नहीं है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।