नक्सलियों ने जियो का मोबाइल टावर जलाया
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने जियो कंपनी के मोबाईल टावर में आग लगा दी। नक्सलियों ने घटनास्थल पर परचे फेंककर, बेनर भी लगाए हैं, जिनमें कश्मीर में धारा 370 का विरोध करते हुए, 30 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया गया है।
कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बदरंगी गांव में बुधवार की देर रात 10-15 हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने जियो कंपनी के मोबाइल टावर के बीटीएस और सोलर टर्मिनल मे आग लगा दी। आगजनी की इस घटना में जिओ का मोबाइल टावर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद गांव मे दहशत का माहौल है। नक्सलियों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस वक्त टावर मे कोई गार्ड नहीं था। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने तीन दिन में लगातार तीन वारदातों को अंजाम दिया है। सोमवार को नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के कोंडेगांव में मुखबिरी के आरोप में एक युवक को जन अदालत लगाकर पीट-पीटकर मार डाला था। वहीं मंगलवार को धारा 370 हटाने के विरोध में आरएसएस कार्यकर्ता की कुल्हाड़ी और गोली मारकर हत्या कर दी थी। कांकेर एसपी केएल धु्रव ने बताया कि इस आशय की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।