टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
नक्सली हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-9-copy-5.png)
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिंहावा के साल्हेभाठ जंगल में आज सुबह सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक जवान शहीद हो गया वहीं एक अन्य घायल है। पिछले 24 घंटों में नक्सलियों द्वारा यह लगातार दूसरा हमला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ सीआरपीएफ 211 नम्बर बटालियन से हुई है। घटना में हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद्र पाल नाम का जवान शहीद हो गया है। हरीश भोपाल के रहने वाले है। वहीं सुधीर कुमार नाम का जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। तभी नक्सलियों ने ये घात लगाकर हमला किया। ये मुठभेड़ खल्लारी के जंगल से 3 किमी दूर सल्हेभाठ में हुई है।