टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

नगरोटा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, दो गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकवादी हमला करने की मंशा से घुस आए करीब तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जम्मू जिले के नगरोटा के बन टोल प्लाजा के निकट मार गिराया। तलाशी अभियान जारी है। श्रीनगर की ओर जा रहे आतंकवादियों ने घाटी जाने की कोशिश में नगरोटा के निकट सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर चैकिंग के दौरान गोलीबारी की थी। इसमें एक पुलिस कर्मी घायल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादियों का यह समूह श्रीनगर की ओर जा रहा था संदेह है कि उन्होंने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ की, इस मामले में जांच अभी जारी है। वहीं जम्मू के आइजी मुकेश सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे, पुलिस ने चेकिंग के लिए एक ट्रक को रोका था। तभी ट्रक के अंदर छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। आतंकवादी गोलीबारी करते हुए टोल प्लाजा के निचले इलाके जो जंगल है, वहां उतर गए। सुरक्षाबलों ने भी उनका पीछा किया। सुबह से जारी मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि एक आतंकी के जंगल में नाले में छिपे होने की आशंका है। वहां घने पेड़ होने की वजह से सुरक्षाबलों को आतंकी को ढूंढने में दिक्कत पेश आ रही है। तलाशी अभियान में सेना हेलीकाॅप्टर व ड्रोन की मदद भी ले रही हैं। वहीं अपने ट्रक जेके 3एफ-1478 में बैठाकर इन आतंकियों को घाटी ले जा रहे चालक मोहम्मद मकबूल वानी जो अनंतनाग का रहने वाला है व उसके सहचानक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दयाला चाक्क से तीन आतंकियों को ही गाड़ी में बैठाया था परंतु गाड़ी से बरामद हथियार से पुलिस को आशंका है कि जंगल में एक आतंकी छिपा हो सकता है। अपनी आशंका को दूर करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल गोलीबारी बंद हो चुकी है। दरअसल नाले के पार दो रिहायशी इलाके कवारा आैर नाढ़का पड़ते हैं यदि कोइ आतंकी नाले में मौजूद है आैर अगर वह इन गांवों में पहुंच जाता है तो वे स्थानीय लोगों को अपनी ढाल बना सकता है। आतंकी के उन इलाकों में पहुंचने से पहले ही सुरक्षा बल उसे घेरने की फिराक में है। वहीं हाइवे पर फंसे वाहनों को वापिस जम्मू व उधमपुर की आेर भेज दिया है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे के साथ रिहायशी इलाकों में भी सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों ने बताया है कि ट्रक से भारी तादद में हथियार बरामद हुए हैं। यही नहीं चालक से कइ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही पुलिस अधिकारी हमले से संबंधित विस्तारपूवर्क जानकारी देंगे।

Related Articles

Back to top button