लखनऊ: नगर निगम की सदन की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी। इसमें सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी दलों ने एक दूसरे को घेरने की तैयारी की है। ऐसे में निगम की बैठक काफी हंगामेदार होने की संभावना है। सत्ता पक्ष बीजेपी सदन की बैठक में बजट पास कराने की कोशिश करेगा। वहीं विपक्ष में बैठे पार्षद सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। लखनऊ नगर निगम का 2015-16 का बजट सदन की बैठक में सोमवार को रखा जाएगा। इसमें न सिर्फ 2015 में विकास कार्यों का खाका खींचा गया है बल्कि कई नई योजनाओं पर भी मोहर लगाई जानी है। बजट में विकास को ध्यान में रखते हुए पार्षद निधि में बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही बजट में शवों के लिए वातानुकूलित ताबूत की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी सदन में रखा जाएगा। इतना ही नहीं जो गरीब लोग है उन्हें निशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की बात भी बजट में है। शहर में सफाई की समस्या को हल करने के लिए नगर निगम ने दो छोटी जेटिंग मशीन खरीदने की भी योजना बजट में बनाई है। वहीं बजट में चार बकट क्लीनिंग मशीन खरीदने का भी प्रस्ताव बजट में रखा गया है। नगर निगम, जल कल और मार्ग प्रकाश विभाग में संविदा पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अब 175 की जगह 250 रुपये प्रतिदिन दिए जाने का प्रस्ताव है। इसके बाद मानदेय 4700 से बढकर 6000 रुपए हो जाएगा ।