स्पोर्ट्स
नडाल को हराकर जोकोविक बने कतर ओपन चैंपियन


जोकोविक ने एक घंटे 13 मिनट तक चले इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और नडाल की चुनौती को आसानी से ध्वस्त कर साल का अपना पहला खिताब हासिल किया।
नडाल इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जोकोविक और नडाल के बीच यह 47वां मुकाबला था जिसमें जीत दर्ज करने के बाद सर्बियाई खिलाड़ी का कॅरियर रिकार्ड 24-23 हो गया है।
14 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह नडाल के कॅरियर का यह 99वां फाइनल मैच था। हालांकि वह इस मैच में कोई खास चुनौती नहीं पेश कर सके और उन्होंने मैच में तीन एस लगाये जबकि 28 वर्षीय जोकोविक ने चार एस लगाये।
नडाल ने सात में से तीन ब्रेक अंकों को भुनाया और जोकोविक ने मिले एकमात्र ब्रेक अंक को भुनाया। जोकोविक गत वर्ष कतर ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद लगातार 16वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं।
सर्बियाई खिलाड़ी ने अपने गत 10 में से नौ मुकाबलों को जीता है। कतर ओपन टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए एक अभ्यास टूर्नामेंट माना जा रहा था और जोकोविक ने इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनने के बाद यह साबित कर दिया कि वह इस साल भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
वर्ष 2015 जोकोविक के लिए शानदार वर्ष साबित हुआ था और उन्होंने तीन ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के अलावा वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भी जीत दर्ज की थी। वह 2015 में चारों ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि फ्रेंच ओपन में वह खिताब से मात्र एक कदम दूर रह गये थे।