उत्तर प्रदेशराजनीति

नतीजों पर भड़के योगी के MLA बोले- दलितों को आसमान पर चढ़ाने का यही नतीजा होना था

पांच विधानसभा राज्यों में अपेक्षित चुनाव परिणाम न आने से बीजेपी का केंद्रीय और राज्यों का नेतृत्व हैरान है. खासतौर पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के परिणामों को लेकर पार्टी नेताओं ने जिस तरह के दावे किए थे, नतीजे उसके बिल्कुल उलट आए हैं. ऐसे में पार्टी के भीतर और बाहर इसे लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है.

नतीजों पर भड़के योगी के MLA बोले- दलितों को आसमान पर चढ़ाने का यही नतीजा होना था उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनावों के नतीजों पर अपनी राय सामने रखी. उन्होंने कहा है कि सवर्णों को अपमानित करके दलितों को आसमान पर चढ़ाना ठीक नहीं है. उनके मुताबिक हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की दुर्गति की वजह यही है.

बता दें कि एग्जिट पोल सामने आने के बाद से ही बीजेपी नेताओं की परेशानी बढ़ गई थी, हालांकि वे सार्वजनिक रूप से इसे कुबूल नहीं कर रहे थे. एग्जिट पोल के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कोलकाता का दौरा रद्द कर दिया था. अमित शाह को कोलकाता में रथ यात्रा को हरी झंडी दिखानी थी और जनसभा को संबोधित करना था. रथ यात्रा की इजाजत को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य बीजेपी कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गई थी. लेकिन उन्होंने अपनी जनसभा को भी टाल दिया था.

दूसरी ओर, बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि चुनाव नतीजों में पार्टी के पीछे रहने की वजह एससी-एसटी एक्ट ही है. उन्होंने कहा है कि आज तक कोई भी पार्टी सवर्णों की अनदेखी करके सफल नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा है कि सवर्णों के अपमानित करके देश को कोई भी ताकतवर नहीं बना सका है. सुरेंद्र सिंह पूर्व में भी विवादित बयान दे चुके हैं.

सुरेंद्र सिंह का ताजा बयान एग्जिट पोल और मंगलवार को मतगणना के शुरुआती परिणामों के बाद सामने आया है. इससे पहले भी सुरेंद्र सिंह कई विवादित बयान देकर पार्टी को दुविधा में डाल चुके हैं. इससे पहले, उन्होंने योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की तुलना कुत्ते से की थी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी में एनडीए की घटक है.

यही नहीं, इसके अलावा उन्होंने उन्नाव रेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाव करते हुए कहा था कि तीन बच्चों की मां से कौन रेप करेगा. इस बयान पर महिला आयोग उन्हें नोटिस भेज चुका है. कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था कि 2019 में लोकसभा चुनाव इस्लाम बनाम भगवान होने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button