दिल्लीफीचर्ड

नतीजों से पहले सामने आया बिहार का एग्जिट पोल

biharदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक और एग्जिट पोल सामने आया है। एक नीजि न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन की जीत का अनुमान लगाते हुए इसके 243 सदस्यीय विधानसभा में 120 से 130 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है, जबकि जेडीयू नीत महागठबंधन को 105 से 115 के बीच सीटें मिलने का बात कही गई है।रायशुमारी के अनुसार एनडीए ने मतदान के तीन चरणों दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में मतदाताओं पर अपनी छवि बना रखी है, जबकि पहले और पांचवे चरण में विरोधी पक्ष मजबूत रहा।पहले चरण में जिन 49 सीटों पर मतदान हुआ था, वहां महागठबंधन को 28 और एनडीए को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसी तरह दूसरे चरण की 32 सीटों में से महागठबंधन को 12 और एनडीए को 19 सीटें मिलने की बात कही गई है। तीसरे दौर के मतदान के बारे में लगाए गए अनुमान के अनुसार बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को 28 सीटें और महागठबंधन को 21 सीटें मिलेंगी। इस चरण में कुल 50 सीटों पर वोट डाले गए थे।चौथे चरण में 55 सीटों पर मतदान हुआ। सर्वे के अनुसार यहां जेडीयू गठबंधन को 21 और एनडीए को 31 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, पांचवे चरण के मतदान में जहां मुस्लिम और ओबीसी के बड़े घटक थे वहां एनडीए को 27 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस चरण में 57 सीटों पर मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में जेडीयू नीत महागठबंधन को सिर्फ 28 सीटें मिलने का अनुमान है।पांचवें दौर की मतगणना के बाद कल जारी किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में महागठबंधन को राजग पर मामूली बढ़त दी गई थी, जबकि एक सर्वे में एनडीए की भारी विजय की भविष्यवाणी भी की गई थी।

Related Articles

Back to top button