नदी किनारे मिला ‘कैफे कॉफी डे’ के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव
मेंगलूरू : देश की जानी-मानी कॉफी चेन ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक एवं पूर्व विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद किया गया है। सिद्धार्थ का शव कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में बुधवार को मिला, उनका शव उल्लाल के निकट नदी किनारे आ गया था और स्थानीय मछुआरों ने उसे निकाला। मेंगलूरू के विधायक यू टी खादर ने बताया कि मित्रों और संबंधियों ने इस बात की पुष्टि की है कि शव सिद्धार्थ का ही है।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि शव सिद्धार्थ का प्रतीत होता है और अभी उनके परिवार से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वीजी सिद्धार्थ के शव का वीडियो का सामने आया है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता थे और करीब 200 लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी में उनकी तलाश कर रहा था। मंगलवार को आशंका जताई गई थी कि सिद्धार्थ ने नदी में छलांग लगाई होगी। तभी से उनकी तलाथ जारी थी।