राज्य

नदी भी नहीं रोक पाई रास्ता, टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का यह जज्बा तो देखिए

देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कुछ राज्यों में घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मी इस लोगों को टीका लगाने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य कर्मी किस तरह से कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं इसका एक वीडियो सामने आया है, जो कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का है।

न्यूज एजंसी एएनआई की ओर से जारी किए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बारिश के समय नदी को क्रॉस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये कोई पर्यटक नहीं हैं बल्कि ये स्वास्थ्य कर्मी हैं जो तेज बहाव नदी को पार करके टीका लगाने के लिए जा रहे हैं। वीडियो में कुछ महिला कर्मी भी नजर आ रही हैं। जो कि नदी को पार करने के लिए पुरुष सहकर्मी का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रही है। यह वीडियो राजौरी के त्राला गांव का है। यह वीडियो त्राला स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ इरम यास्मीन ने एएनआई को उपलब्ध कराया है।

Related Articles

Back to top button