ज्ञान भंडार

नदी में बहने से युवक की मौत

acr300-5637b3da9119302gjlp03_2535419_c1_CMYदस्तक टाइम्स/एजेंसी- जम्मू: जिले के कंडी पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गांव दराज के एक 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध परस्थितियों में नदी में बहने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी आफताब अहमद पुत्र मोहम्मद शफी सुबह घर के पास के जंगल में पशुओं के लिए घास लेने गया था।

काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। दोपहर बाद उसका शव स्थानीय क्षेत्र में बहने वाली एक नदी के किनारे पड़ा मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोटरंका के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button