जीवनशैली
ननद-भाभी के खट्टे-मीठे रिश्ते में इन 8 तरीकों से बनाए रख सकते हैं प्यार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/4_1443857717.jpg)
ओवररिएक्ट न करें
आपके पति और उनकी बहन बचपन से एक- दूसरे के साथ हैं। वह उनकी आदतों और कमियों से अच्छी तरह वाकिफ होते हैं। उनका यह तजुर्बा उन्हें नजदीक रखता है, ऐसे में किसी बात पर आप ओवररिएक्ट करने से बचें।
ननद का नजरिया
भाई-भाभी को समझें
अापको लगता है कि शादी के बाद भाई बदल गया है या उसके पास आपके लिए वक्त नहीं है तो इस कुंठा से बाहर निकलें। भाई-भाभी और अपने संबंधों को समझें।
प्राथमिकताएं बदलती हैं
बहन होने के नाते आपको यह बात समझना होगी कि विवाह के बाद भाई की जिम्मेदारियां और प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं। खुद को भावनात्मक रूप से दूसरों पर आश्रित न बनाएं। बल्कि उन दाेनों का रिश्ता मजबूत करने में मदद करें।
सहेली बनें दुश्मन नहीं
मतभेद के दौरान दोनों शांत रहें। कोशिश करें कि विवाद बढ़ने से पहले ही सुलझ जाए।
किसी भी समस्या का सबसे सकारात्मक हल बातचीत से ही निकलता है। दूसरों को अपने बीच न आने दें।
एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं। एक दूसरे का नजरिया समझें एवं सम्मान का भाव बनाए रखें।
नजदीकियां बढ़ाएं