लखनऊ
ननद भौजाई के झगडे में भांजी का अपहरण
छोटी सी बात पर हुई कहासुनी में ननद को सबक सिखाने के लिए फिरोजाबाद की महिला ने अपनी दस महीने की भांजी खुशी का अपहरण कर लिया। वह उसे शाहजहांपुर के कांट में एक फैक्ट्री के बाहर छोड़कर वापस घर चल गई।मासूम को लावारिस हालत में देख फैक्ट्री के गार्ड अनिल शुक्ला उसको अपने घर ले गए। उन्होंने पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी। बच्ची का पता न चलने पर उसके पिता जितेंद्र ने फिरोजाबाद के लाइनपार थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। जब पुलिस ने पड़ताल की तो पड़ोस में रह रही बच्ची की मामी आरती पर शक गहराया। 19 मई को सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 अप्रैल को उसने खुशी का अपहरण किया था और उसे ट्रेन के जरिए कांट में छोड़ आई। शनिवार को जितेंद्र अपनी पत्नी माधुरी के साथ थाने पहुंचा। करीब 30 दिन बाद खुशी को गोद में लिया तो दोनों रो पड़े।