लखनऊ

ननद भौजाई के झगडे में भांजी का अपहरण

downloadछोटी सी बात पर हुई कहासुनी में ननद को सबक सिखाने के लिए फिरोजाबाद की महिला ने अपनी दस महीने की भांजी खुशी का अपहरण कर लिया। वह उसे शाहजहांपुर के कांट में एक फैक्ट्री के बाहर छोड़कर वापस घर चल गई।मासूम को लावारिस हालत में देख फैक्ट्री के गार्ड अनिल शुक्ला उसको अपने घर ले गए। उन्होंने पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी। बच्ची का पता न चलने पर उसके पिता जितेंद्र ने फिरोजाबाद के लाइनपार थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। जब पुलिस ने पड़ताल की तो पड़ोस में रह रही बच्ची की मामी आरती पर शक गहराया। 19 मई को सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 अप्रैल को उसने खुशी का अपहरण किया था और उसे ट्रेन के जरिए कांट में छोड़ आई। शनिवार को जितेंद्र अपनी पत्नी माधुरी के साथ थाने पहुंचा। करीब 30 दिन बाद खुशी को गोद में लिया तो दोनों रो पड़े।

Related Articles

Back to top button