टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

नन रेप केस मामला : गिरफ्तार फ्रैंको मुलक्कल की जमानत याचिका खारिज, 24 तक रहेंगे पुलिस हिरासत में


तिरुवंतपुरम : केरल में नन दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए फ्रैंको मुलक्कल को 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हिरासत के दौरान मुलक्कल से पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की जांच आगे बढ़ सके। मुलक्कल पर एक नन से 2 साल से रेप करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में कई नन इंसाफ की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर रही हैं। मुलक्कल को शुक्रवार को त्रिपुनीथुरा में गिरफ्तार किया गया था। उनसे इससे पहले तीन दिनों तक पूछताछ होती रही। बिशप ने छाती में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें कोट्टायम से 10 किलोमीटर दूर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकारी कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में रात बिताने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। पुलिस ने बताया कि जैसे ही वह बाहर आए लोगों ने उन्हें ठिठोली करनी शुरू कर दी। मुलक्कल को अदालत में पेश होने तक कोट्टायम पुलिस क्लब में रखा गया। ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि बिशप को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उन पर अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने, दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन संबंध और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज है।

Related Articles

Back to top button