उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

नमाज पढ़ाने के विवाद में चले लाठी-डंडे

acr300-56059e155b40225fthp1_3501168_c1_CMYचंद्रपुरा गांव स्थित खेड़ा वाली मस्जिद में बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे नमाज पढ़वाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो पक्षों में लाठी-डंडे और चाकूबाजी भी हुई।

मौका पाकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर भी बरसाए। झगड़े में दोनों ओर के आठ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

चंद्रपुरा की खेड़ा वाली मस्जिद में इमाम से नमाज पढ़वाने को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। गांव के कुछ लोग इमाम को बदलना चाहते थे। उनका आरोप है कि इमाम को अधिक ज्ञान नहीं है।

लिहाजा नए इमाम से नमाज पढ़वाई जाए। जबकि वर्तमान इमाम मोहम्मद अय्यूब के समर्थकों का कहना है कि इमाम कई सालों से नमाज पढ़वाते आ रहे हैं। इसलिए इन्हें हटाना उचित नहीं है।

बुधवार सुबह वर्तमान इमाम के विरोधी समझे जाने वाले कुछ लोग जब नमाज पढ़ने पहुंचे तो विवाद शुरू हो गया। इस बीच दोनों ओर से पथराव शुरू हो गए।

आलम यह रहा कि एक पक्ष दूसरे के घर में घुसकर पत्थरबाजी व मारपीट की। घायलों में एक पक्ष के अंसार, इस्तकबाल, आकिब, अशरफ, आमिल तथा दूसरे पक्ष के सफदर, गुलजार, सलमान शामिल हैं।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक रंजन राय मौके पर पहुंचे। घायलों का मेडिकल कराया गया है। अशरफ तथा सफदर ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

Related Articles

Back to top button