नमो के गढ़ में रणनीति बनाएंगे राहुल
अहमदाबाद (एजेंसी)। नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंचे। राहुल महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गए और वहां लगभग आधे घंटे से ज्यादा देर तक रुके। आश्रम की विजिटर बुक में राहुल ने लिखा ‘आश्रम में आना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं गांधी जी और उनके विचारों का अनुयायी रहा हूं।’
राहुल का यह गुजरात दौरा लोकसभा चुनाव की तैयारी के मददेनजर खास मायने रखता है। राहुल भाजपा के प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति तय करेंगे। इसके लिए वह राजकोट और अहमदाबाद में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। फिलकाल उनका कोई रैली या सभा कार्यक्रम नहीं है। दिल्ली में दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश पर बेबाकी से अपनी राय देने के बाद उनके तेवर से पार्टी का एक तबका खास उत्साहित दिख रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने उस घटना पर अपना खेद भी प्रगट कर किया, लेकिन इससे उनकी छवि पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में सकारात्मक संदेश दे चुकी है। आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल को कमान सौंपे जाने की संभावना तेज हो गई है।