अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

नम आंखों से फिल ह्यूज़ को दी गई अंतिम विदाई

phillip-Hughe---मैक्सविल। हजारों की तादाद में क्रिकेटप्रेमियों ने आज फिलीप ह्यूज़ को नम आंखों से अंतिम विदाई दी और जब मर्मस्पर्शी श्रद्धांजलि पढ़े गए तो वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क समेत तमाम लोग अपने आंसूओं पर काबू नहीं रख पाये। ह्यूज़ के अंतिम संस्कार का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया जबकि उनके परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों समेत हजारों लोगों ने इसमें शिरकत की। पिछले सप्ताह एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से ह्यूज़ की मौत हो गई थी। यहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने आई भारतीय टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली, बल्लेबाज रोहित शर्मा और टीम निदेशक रवि शास्त्री इस मौके पर मौजूद थे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ह्यूज़ को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मर्मस्पर्शी अंतिम विदाई। फिल ह्यूज़, हम तुम्हे भूल नहीं सकेंगे। आपने अपने खेल और जोश से दुनिया भर में प्रशंसक बनाये।
श्रद्धांजलि देने के बाद ह्यूज़ का जनाजा जब निकला तो एल्टन जॉन का ‘डोंट लेट द सन गो डाउन ऑन मी’ बज रहा था। ह्यूज़ के शहर मैक्सविल की सड़कों पर लोगों ने उसे आखिरी विदाई दी। एल्टन जॉन ने पिछले गुरुवार को म्युनिख में अपनी एक कन्सर्ट में ह्यूज़ को श्रद्धांजलि दी थी। जनाजे के पीछे खिलाड़ी और अन्य गमगीन लोग चल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास से जब जनाजा निकला तो उन्होंने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button