ज्ञान भंडार

नया एंड्रॉयड हो सकता है ‘नयप्पम’, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ कैम्पेन

l_Neyyappam-1464057501गूगल के नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम ‘नयप्पम’ हो सकता है। सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एन एल्फाबेट पर होने वाले नए एंड्रॉयड ओसी वर्शन के नाम का सुझाव मांगा था। सुंदर इसका नाम इंडियन स्वीट पर रखना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर केरल के लोगों ने नए एंड्रॉयड का नाम मलयाली स्वीट नयप्पम पर रखने के लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन शुरू कर दिया है, जिसे काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं।

मलयाली लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर कोई टिप्पणी कर दी।

नयप्पम चावल के आटे, गुड़, घी और नारियल से बनाई जाने वाली मिठाई है। गूगल ने एंड्रॉयड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नेम को शेयर भी किया है।

इससे पहले भी भारतीयों ने एंड्रॉयड वर्शन किटकैट और लॉलीपॉप के लिए लड्डू, काजू कतली जैसे नाम सुझाए थे। खास बात यह है कि अब गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं, ऐसे में नए एंड्रॉयड का नाम इंडियन स्वीट पर होने के चांस बढ़ रहे हैं।

केरल पर्यटन विभाग ने भी नयप्पम को वोट करने की अपील अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से की है।

Related Articles

Back to top button