राजनीतिराज्य

नया जोड़ीदार के मिलते ही नीतीश सरकार के बदलने लगे कारनामेः मोदी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_1$largeimg225_Jan_2015_101757240जहानाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार सरकार के एक मंत्री के घूस लेते स्टिंग में फंसने पर तंज कसते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि जब से उन्होंने नया जोड़ीदार (लालू प्रसाद यादव) ढ़ूंढ लिया है तब से उनके कारनामे बदलने लगे हैं और यदि चुनाव बाद ऐसे लोगों की सरकार बन गई तो बिहार में कुछ नहीं बचेगा। श्री मोदी ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में मंत्री अवधेश कुशवाहा के स्टिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरा हिन्दुस्तान जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प के रूप में मना रहा था तब उनके चेले 4 लाख रुपए लेते पकड़े गए।जेपी के जन्मदिन पर उनका ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साथ थी तब तक सरकार इससे दूर थी लेकिन जब से महाशय ने (श्री कुमार) नया जोड़ीदार ( लालू प्रसाद यादव) ढूंढ़ लिया है तब से उनके कारनामें बदलने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि सरकार में रहते हुए ऐसे बोली लगाई जाएगी तो बिहार के लोग कैसे खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव बाद ऐसे लोगों की सरकार बन गई तो बिहार में कुछ नहीं बचेगा। इसलिए जनता सोच समझकर वोट करे।

Related Articles

Back to top button