ज्ञान भंडार

नये दाम तय, शिमला में अब इतने में मिलेगा भरपेट खाना

food-564ea2d7f0cd3_exlडीसी शिमला दिनेश मल्होत्रा ने जिला शिमला में विभिन्न खाद्य वस्तुओं की दरें निर्धारित कर दी हैं। उपायुक्त की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक चाय (200 मिली) 9 रुपये प्रति कप मिलेगा। समोसा (न्यूनतम भार 75 ग्राम) 9 रुपये प्रति पीस में लोगों को खरीदना पड़ेगा।

खाने की फुल डाइट (चावल, चार चपाती, एक दाल और सब्जी) 65 रुपये में मिलेगी। चपाती (तंदूरी) 6 रुपये, चिकन (कढ़ी) 90 रुपये प्रति प्लेट, मीट (पांच पीस) 105 रुपये प्रति प्लेट, दाल फ्राई 40 रुपये प्रति प्लेट, प्लेन परांठा 15 रुपये प्रति परांठा, भरवां परांठा 20 रुपये प्रति परांठा, मौसमी सब्जी 35 रुपये प्रति प्लेट में मिलेगी।

चौमिन 40 रुपये प्रति प्लेट, रायता (दही)18 रुपये प्रति प्लेट, दो भटूरे सब्जी/चने के साथ 40 रुपये प्रति प्लेट, चना दो समोसे 35 रुपये, टिन मिल्क (खुला) 30 रुपये प्रति लीटर, उबला दूध 40 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

उबला दूध चीनी के साथ 45 रुपये प्रति लीटर, पैकेट दूध (पाउच) निर्माता द्वारा मुद्रित दरों पर, दही 55 रुपये प्रति किलोग्राम, पनीर 225 रुपये प्रति किलोग्राम और ठंडा तथा शीतल पेय मुद्रित दरों पर बेचे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त मीट बकरा 300 रुपये प्रति किलो, मुर्गा (जीवित) 125 रुपये प्रति किलो, मुर्गा (ड्रेसड) 145 रुपये प्रति किलो, ब्रॉयलर (ड्रेसड) 180 रुपये प्रति किलो में मिलेगा। ब्रॉयलर जीवित 150 रुपये प्रति किलो और मछली 110 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया है।

उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा ने दुकानदारों को उपभोक्ताओं को रसीद देने और रसीद की प्रतिलिपि निरीक्षण के लिए अपने पास रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वस्तुओं की मूल्य सूची दुकान या व्यापार स्थल के प्रवेश द्वार के समीप प्रदर्शित करनी होगी।

 
 

Related Articles

Back to top button