राष्ट्रीय

नये साल से शुरू होगी बीएसएनएल की 4जी सेवा

– केरल से शुरु होगी 4जी सेवा

नई दिल्ली : सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की 4जी सेवा की शुरुआत केरल से होगी। भारती एयरटेल, वोडाफोन और जियो जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरह अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी 4जी सेवा उपलब्ध कराएगी। इस सेवा की शुरुआत जनवरी 2018 में केरल से होगी। इसके बाद ओड़ीसा के ग्राहकों की बारी आएगी। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के पास इन क्षेत्रों में 4जी सेवा को शुरू करने के लिए फिलहाल पर्याप्‍त स्पेक्ट्रम है. लेकिन आगे उसे अतिरिक्‍त स्‍पेक्‍ट्रम चाहिए होगा. इसके लिए कंपनी सरकार को और इक्विटी की पेशकश कर सकती है. दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में अभी बीएसएनएल के पास करीब 10 करोड़ ग्राहक हैं.

Related Articles

Back to top button