अजब-गजबमनोरंजन

नरगिस ने ये क्यों कहा, मुझे पुरुष नहीं कुत्ता चाहिए

l_Nargis-Fakhri-1467432363 (1)मुंबई।

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कि ‘मुझे कुत्ता चाहिए आदमी नहीं’। आप ऐसा वैसा सोचे उससे पहले हम आपको बता दें कि दरअसल, नरगिस ने यह ट्वीट एक पोस्ट पढ़ने के बाद में किया था।

उस पोस्ट में बताया गया था कि जब एक कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो उसके दिमाग में उसी सब्सटैंस की सीक्रीशन होती है जो हमारे दिमाग में होती है जब हम प्यार में होते हैं। यह पोस्ट पढ़ने के बाद कुत्तों के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए नरगिस ने यह ट्वीट किया।

इस ट्वीट पर नरगिस का मजाक भी बनाया जा रहा है। उदय चोपड़ा के साथ रिश्तों के चलते खबरों में रही नरगिस जल्द रितेश देशमुख के साथ फिल्म बैंजो में नजर आने वाली हैं।

जोक्स डे स्पेशलः भारत की पहली कॉमेडी फिल्म थी ‘चलती का नाम गाड़ी’, पढ़ें ऐसी दस कॉमेडी फिल्मों के बारे में

बता दें इससे पहले नरगिस हाल ही में आई हाउसफुल-3 में नजर आई थी। फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद हाउसफुल-3 कमाई के मामले में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई।

Related Articles

Back to top button