राष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी की मां को बीमार होने पर ऑटो से ले जाया गया अस्पताल, जाने पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया का जमाना है और इस सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तस्वीर को कही भी लगाकर सोशल मीडिया पर झूठ फ़ैलाने की कोशिश हमेशा की जाती रही है. ऐसे में आज हम आपको एक एक ऐसी ही तस्वीर की सच्चाई बताने वाले है. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर चल रही है जिसमें पीएम मोदी का मां हीराबेन ऑटो में बैठी है और उसी के साथ एक फोटो और है जिसमें हीराबेन के चहरे पर ऑक्सीजन का मास्क लगा है.नरेंद्र मोदी की मां को बीमार होने पर ऑटो से ले जाया गया अस्पताल, जाने पूरी सच्चाई

आपको बताते है की इस फोटो के साथ जो सन्देश भेजा जा रहा है.

हिंदुस्तान के प्रधान मंत्री की माँ जी को ऑटो रिक्शा से हॉस्पिटल ले जाते समय,घर के सदश्य,,अरे गद्दारो चोर बोलने से पहिले अपने आप मे झाक कर देखो,,,, नही मिलेगा ऐसा ईमानदार नेता,,ना हराम का खाता है ना खाने देता है

इतना ईमानदार होना भी सही नही ,,गद्दार तो मज़ा ले रहे हैं लूट रहे हैं और pm की माँ ऑटो में जा कर सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करा रही है नही मोदी जी मत दिखाओ इतनी ईमानदारी यहाँ इस देश मे ईमानदारी की कोई कीमत नही अगर थोडी बोहोत शर्म हो कांग्रेस के दलालों में इन photos को जरूर देखें 🙏🙏

मोदी जी को इसलिए राफ़ेल घोटाला करना पड़ा क्योंकि रुपयों की इतनी तंगी चल रही थी कि उनकी पूज्य माताजी आटो रिक्शा से चलने पर मजबूर थीं और इलाज के लिए भी सरकारी एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल जाना पड़ता था फोटो में आप खुद ही देख लीजिए है कोई दूसरा नेता जिसे इतनी तंगी से गुजरना पड़ा हो ?

अब आते है इस फोटो की सच्चाई तो आपको बता दे की जो हीराबेन का ऑटो वाला फोटो वो तस्वीर 2014 की है जब वो गांधी नगर में लोकसभा के चुनाव में वोट डालने के लिए जा रही थी, वहीं आपको बता दे की जी दूसरा फोटो है वो 26जनवरी 2016 का है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्यों की उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

आप सभी को जरुरत है की आम सभी इस प्रकार की झूठी तस्वीरों से बचकर रहे और अगर कोई भी तस तरह की झूठी तस्वीर फैला रहा है तो उसे इसकी सच्चाई जरुर बताए.

Related Articles

Back to top button