नरेंद्र मोदी फिर नेपाली जनता के बीच पहुंचे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/11/Nepal_visit.jpg)
काठमांडू। नेपाल में बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी काठमांडू यात्रा में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। प्रधानमंत्री गुरुवार को अपने होटल जाते वक्त कलामती इलाके में वाहन से बाहर निकले। सड़क किनारे खड़े प्रशंसकों से हाथ मिलाया। उन्होंने कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए। अगस्त में कांठमांडू यात्रा के दौरान भी मोदी काठमांडू के बनेश्वर, कोटेश्वर और गौशाला इलाके में आम जनता के बीच पहुंचे थे और लोगों का हालचाल पूछा था। जनता के बीच जाकर उन्होंने जनकपुर और लुंबिनी दौरा स्थगित होने से जनता में छाई निराशा को दूर करने की कोशिश की। चीन और आठ अन्य पर्यवेक्षक देशों की सक्रियता बढ़ते हुए दक्षेस देशों ने उन्हें परियोजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने का फैसला किया है। सदस्यता के लिए चीन के दबाव के बीच यह सहमति बनी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि दक्षेस का विस्तार करने का कोई प्रस्ताव सम्मेलन के दौरान नहीं आया। एजेंसियां