उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

नरेन्द्र मोदी की कानपुर रैली पूरी तरह विफल : कांग्रेस

kametiलखनऊ (एजेंसी)। गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की शनिवार को कानपुर में आयोजित रैली को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्ण रूप से विफल बताया और कहा कि जनता उनकी वही घिसी पिटी बातों को सुनकर तंग आ चुकी है  जिनका सत्य के साथ कोई सरोकार नहीं है।  कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जीशान हैदर ने नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में गरीबों की सरकार बनाने का दावा करने पर कहा कि जिन नरेन्द्र मोदी को देश के अमीर लोग और कापोर्रेट जगत चला रहा है वह कैसे देश में गरीबों की सरकार लाने का दावा कर रहे है यह एक आम आदमी की सोच से परे है। हैदर ने मोदी के इंडिया फस्ट होना चाहिए पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात दंगों के समय इंडिया फस्ट क्यों नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी ने अपने सबसे प्रिय अमित शाह को उत्तर प्रदेश को दिशा दिखाने का काम सौंपा है तब से उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक दंगों की शुरूआत हुई है  जिसमें मुजफ्फरनगर का दंगा भी शामिल है तो उनको मंच पर बैठे अमित शाह से भी पूछना चाहिए था कि आप जहां भी जाते हैं वहां दंगे क्यों शुरू हो जाते हैं। मीडिया के माध्यम से नरेन्द्र मोदी की कानपुर में आयोजित रैली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 से 5 करोड़ रुपये खर्च करने की बात पर हैदर ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि वह इतनी  बड़ी धनराशि कहां से खर्च कर रही है उसका हिसाब दें। उन्होंने कहा कि यही नहीं उत्तर प्रदेश में उनकी ऐसी ही 8० रैलियां प्रस्तावित हैं इसके लिए 4००-5०० करोड़ रुपये तक खर्च होने का अनुमान है ये कहां से लाएंगे इसका उन्हें देश की जनता को हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नहीं तो देश की जागरूक जनता हिसाब लेना जानती है और वह आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब अवश्य देगी। उन्होंने कहा कि क्यों कि भाजपा की रैली में बिना पैसे के भीड़ इकळी नहीं की जा सकती।

Related Articles

Back to top button