मनोरंजन
नवजात भांजे को ‘मामूजान’ सलमान ने दिया शानदार गिफ्ट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने नवजात भांजे आहिल को शानदार कार गिफ्ट की है। उन्होंने अपने भांजे और अपनी बहन अर्पिता खान के नवजात शिशु को BMW 730LD कार गिफ्ट की है जिसकी कीमत 1.07 करोड़ बताई जा रही है।
गौर हो कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। नवजात आहिल का जन्म 30 मार्च को हुआ था। जन्म के बाद सलमान खान, पिता सलीम खान समेत खान और शर्मा परिवार के कई मेंबर्स उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को यह खुश खबरी सुनाते हुए लिखा था- ‘हमारा प्रिंस आ गया’।