नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/sidhu1jpg1.jpg)
नई दिल्ली( 7 अक्टूबर): पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्यूरोलॉजिकल समस्या के बाद सिद्धू को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल ने बयान में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को नसों में थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के कारण आज शाम को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज नहीं करने पर इससे जान को खतरा पैदा हो सकता है। बयान के अनुसार सिद्धू का उपचार किया जा रहा है और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं। उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिद्धू ने राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लिया और बीजेपी के टिकट पर अमृतसर से सांसद भी रह चुके। भारत की तरफ से 51 टेस्ट और 136 वनडे खेलने वाले सिद्धू ने बाद में ट्वीट किया कि बीमार हूं लेकिन नाटआउट हूं। ईश्वर की कृपा से खतरनाक बीमारी (डीवीटी) से अच्छी तरह उभर रहा हूं। जिंदगी नाजुक है इसे बहुत संभाल कर रखें।