टॉप न्यूज़दिल्लीब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

नवजोत सिंह सिद्धू का बड़बोलापन, अफीम को लीगल करने की मांग

चंडीगढ़। कई नेता आपने बड़बोलेपन के वजह से सुर्खियों में बने रहते है। एक बात समझ से परे है की बिना पढ़ेलिखे नेता विवादित बयां दे दे तो समझ आता है लेकिन पढ़ेलिखे नेता भी विवादित बयान देने लगे तो समझ से परे है। ऐसे ही नेताओं में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू अपने विवादित बयानों से हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते है। पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और विवादित बयान सामने आया है जिसमे सिद्धू ने मांग की है कि पंजाब में अफीम को लीगल कर देना चाहिए। इससे पहले भी आप सांसद धर्मवीर गांधी ने मांग कर चुके है कि राज्य में अफीम की खेती और उससे बनने वाले सामान को लीगल कर देना चाहिए। इसी बात का समर्थन करते हुए रविवार को सिद्धू ने कहा कि मेरे चाचा भी अफीम खाते थे, उन्होंने इसका इस्तेमाल दवाई की तरह किया और उन्होंने लंबी जिंदगी भी जिया। उनहोंने कहा कि अफीम हेरोइन से काफी ज्यादा बेहतर है। यह बात काफी दिलचस्प है की एक तरफ सिद्धू अफीम को लेकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही सरकार राज्य में नशे को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। बीते दिनों ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी अधिकारियों का डोप टेस्ट कराने की बात कही थी, जिसके बाद राज्य में हड़कंप मच गया था। पंजाब सरकार राज्य में नशे के खिलाफ सख्त कानून का प्रावधान ला रही है। राज्य सरकार ने नशे के तस्करों के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया है। इसके अलावा राज्य में कई जगह नशा मुक्ति केंद्र भी चलाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button