नर्इ दिल्लीः राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग फिलहाल टल गई है। सूत्रों के अनुसार सिद्धू की पार्टी और पंजाब चुनाव में क्या जिम्मेवारी होगी, इसके बारे में कोर्इ फैसला नहीं हो पाया है। ‘आप’ सूत्रों के मुताबिक,सिद्धू अपने व्यक्तिगत कामों और टीवी शो की व्यस्तता का हवाला दे रहे हैं हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों पक्षों में किसी मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है। इससे पहले यह खबरे आ रही थी कि सिद्धू 15 अगस्त को आप में शामिल हो सकते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने बताया की कांग्रेस ने भी उनसे संपर्क किया था लेकिन उनके पति ने आप के साथ जाने का फैसला कर लिया था। नवजोत कौर ने दिल्ली में केजरीवाल से मिलने के बाद यह जानकारी दी। नवजोत कौर ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र और बादल परिवार में कोई अंतर नहीं है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले हैं। हम लोगों ने खुद को बनाया है और पंजाब में समृद्धि लाना चाहते हैं।