नवनीत सहगल हादसे में घायल
लखनऊ। सड़क हादसे में घायल प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल के दाहिने पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आयी है। हादसे में घायल होने की सूचना पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ट्रामा सेन्टर पहुंचें और चिकित्सकों से उनका कुशलक्षेम जाना। केजीएमयू के कुलपति प्रो. रविकांत ने बताया कि नवनीत सहगल की हालात खतरे से बाहर है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एयर शो से लौटते समय शुक्रवार को प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सड़क हादसे में घायल हो गए। जिनको प्रोटोकॉल के तहत केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां उनके इलाज के लिए कई विभागों की टीम को लगाया गया। केजीएमयू के कुलपति प्रो रविकांत ने बताया कि प्रमुख सचिव के दाहिने पैर में फ्रैक्चर व सिर में चोटे आई हैं। जबकि इस हादसे में उनके ड्राइवर आरएस पांडेय को गमभीर रूप से चोटे आई हैं और तीन अन्य लोगों का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक हसनगंज के पास अपोजिट साइड से आ रही कानपुर के कमलेश सिन्हा की एक कार नवनीत सहगल की गाड़ी से टकरा गई। जिससे यह हादसा हुआ। कुलपति प्रो रविकांत ने बताया कि प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल की स्थिति ठीक हैं उनके दाहिने पैर की हड्डी में फ्रैक्चर है। सिर में चोटे आई हैं। उन्होंने बताया कि राम शंकर पांडेय, प्रशाांत, मोहित को भी चोटे आई हैं इसमें उनके चालक राम शंकर पांडेय को काफी चोट आई हैं। वे वेटिलेंटर पर हैं। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एससी तिवारी ने बताया कि नवनीत सहगल का इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। इस समय कुलपति से लेेकर विभाग हड्डी, न्यूरो व सर्जरी विभाग के डॉक्टर मौके पर मौजूद हैं। घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है। उप अधीक्षक डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि घायलों की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। टीम का नेतृत्व कुलपति व वरिष्ठ डॉक्टर कर रहे हैं। आलोक रंजन, मंत्री मनोज पांडेय, स्वस्थ्य मंत्री एसपी यादव, किदवाई भी ट्रॉॅमा में पहुंच कर स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान इन्होंने कुलपति से भी मुलाकात की।