नवरात्रि के 9 दिनों में पहने इन रंगों के कपड़े और चढ़ाएं यह प्रसाद
आप सभी को बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल को मनाई जाने वाली है. ऐसे में देवी दुर्गा के हर दिन का अपना अलग महत्व माना जाता है. कहते हैं मां दुर्गा का हर स्वरूप अपनी अलग-अलग शक्तियों के लिए जानी जाती हैं और पूरे नौ दिन मां के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित हैं. ऐसे में भक्त इस दिन अगर माता को प्रसन्न करने के लिए उनके रंग के अनुसार वस्त्र पहने हैं और उसी रंग का प्रसाद चढ़ाएं तो माता उनसे काफी प्रसन्न होती हैं और उन्हें उनके मन के अनुसार फल देती है. जी हाँ, नवरात्रि में नौ दिनों तक देश भर में भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और ये नौ दिन बहुत शुभ माने जाते हैं. ऐसे में कुछ भक्त पूरे नौ दिन तक व्रत भी रखते हैं और इस दौरान नौ दिन तक नौ अलग-अलग रंग के कपड़े पहनकर भक्त देवी दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस दिन कौन सा रंग पहनना है और कौन सा भोग लगाना है.
नवरात्रि के रंग दिन के अनुसार
दिन का नाम नवरात्रि के रंग प्रसाद बनाएं
प्रतिपदा पीला बेसन का हलवा या लड्डू
द्वितीया हरा लौकी का हलवा या मिठाई
त्रितीया भूरा गुलाब जामुन
चतुर्थी संतरी संतरे की मिठाई
पंचमी सफेद मखाने की खीर
षष्टी लाल सूजी का हलवा
सप्तमी नीला ब्लू बेरी की मिठाई
अष्टमी गुलाबी मावा की मिठाई यो पेड़ा
नवमी बैंगनी जामुन