जीवनशैली

नवरात्रि पर पहनने के लिए खास हैं ये कुर्तियां

देश भर में आज से नवरात्रि की धूम शुरू हो चुकी हैं. नवरात्रि के 9 दिनों में लगभग सभी लड़कियां और महिलाएं अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट या कुर्तियां पहनना ज्यादा पसंद करती  हैं. अगर आपको भी नवरात्रि पर ट्रेडिशनल ड्रेस में स्टाइलिश दिखना है, तो आज हम आपको कुछ कुर्तियों के डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप नवरात्रि पर खास लुक पा सकती हैं. नवरात्रि पर पहनने के लिए खास हैं ये कुर्तियां

1- अगर आप नवरात्रि के मौके पर खास लुक पाना चाहती हैं, तो फ्लोरल स्टाइल कुर्ती कैरी करें. यह आपको एक बहुत ही खूबसूरत लुक दे सकती है. 

2- आप चाहें तो नवरात्रि में धोती पैंट के साथ भी कुर्ती कैरी कर सकती हैं. यह नवरात्रि के मौके पर बहुत अच्छी लगेगी. 

3- नवरात्र में फुल लेंथ कुर्ती स्टाइल भी आपको सूट करेगी. 

4- अगर आप अपनी सिंपल सी कुर्ती में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो इसके लिए अंगरखा कुर्ती स्टाइल कैरी करें. यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 

5- अगर आप की लंबाई ज्यादा है, तो आप सेंटर कट कुर्ती कैरी करें. नवरात्रि फेस्टिवल में पहनने के लिए यह बेस्ट होती है, और यह आपको ग्लैमरस लुक दे सकती है.

Related Articles

Back to top button