अद्धयात्म

नवरात्रो में माँ दुर्गा की पूजा के खास नियम

आज से चैत्र नवरात्रो की शुरुआत हो चुकी है. इस बार नवरात्र की पूजा सिर्फ 8 दिन की होगी.लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ को उपासना में लग गए है. पर क्या आप जानते है की अगर सही तरीके से माँ की पूजा ना की जाये तो सही फल की प्राप्ति नहीं होती है. माँ दुर्गा की पूजा में कुछ नियमो का पालन करना अति आवश्यक होता है.

नवरात्रो में माँ दुर्गा की पूजा के खास नियम

आइये जानते है क्या है वो नियम-

1-नवरात्रो के पूजा और व्रत के दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल भूल कर भी ना कटवाए.

2-माँ के व्रत में नौ दिनों तक नाखून भी नहीं काटने चाहिए.

3-अगर आप नवरात्रो में कलश स्थापना करते है या अखंड ज्योत जलाते है तो नौ दिनों तक अपने घर को खाली छोड़ कर नहीं जाये.

4-माँ दुर्गा की पूजा में कभी भी एक साथ तीन शक्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए.

5-नवरात्र की पूजा में कभी भी बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजो का उपयोग नहीं करने चाहिए.

Related Articles

Back to top button