अन्तर्राष्ट्रीय

नवाज़ ने कश्मीर राग के साथ कहा- ‘अच्छे पड़ोसी की तरह रहें भारत-पाकिस्तान’

`स्तक टाइम्स/एजेंसी. लाहौर (10 अक्टूबर) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए। साथ ही कश्मीर समेत सभी मुद्दों को बातचीत से सुलझाना चाहिए।

यहां गवर्नर हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए नवाज़ ने कहा- “मैंने साहस के साथ कश्मीर का मुद्दा यूएन में उठाया और इस पर दिल की बात रखी। मैंने साथ ही भारत को पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने का प्रस्ताव किया।
हमें (भारत और पाकिस्तान) अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए और कश्मीर मुद्दे का समाधान ढूंढना चाहिए।”

नवाज़ ने कहा कि उन्होंने यूएन को बताया कि ये कश्मीर का समाधान है, पाकिस्तान का नहीं, इसलिए विश्व संगठन (यूएन) की ज़िम्मेदारी है कि वो इसे लागू कराए।

नवाज़ ने कहा- “मैंने
उनकी आंखों में झांककर सच सामने रखा। यूएन इसे महसूस करेगा और कश्मीर पर समाधान को लागू कराएगा।”

नवाज़ ने बीते हफ्ते यूएन महासभा में अपने भाषण में भारत से रिश्तों में सुधार के लिए चार सूत्री फॉर्मूला गिनाया था। इनमें कश्मीर का विसैन्यीकरण (सेना को हटाना), सियाचिन से भारतीय सैनिकों को तत्काल और बिना शर्त हटाए जाना, समग्र बातचीत की दोबारा शुरुआत और बॉर्डर पर सीज़फायर का सुनिश्चित करना।

 
 
 

Related Articles

Back to top button