अन्तर्राष्ट्रीय

नवाज का भाई शाहबाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार

इस्लामाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नेब) ने 14 अरब की आवास योजना आशियाना-ए-इकबाल में भ्रष्टाचार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान के समाचार पत्र के अनुसार पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्री शाहबाज को शनिवार को जवाबदेही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। नेब न्यायालय से पूछताछ के लिए शाहबाज के 14 दिन के रिमांड की मांग करेगी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के अध्यक्ष शाहबाज पर आरोप है कि उन्होंने आवास योजना आशियाना-ए-इकबाल का ठेका सफलतापूर्वक बोली लगाने वाली कंपनी चौधरी लतीफ एंड सन्स की बोली को रद्द करके यह ठेका लाहौर कासा डेवलपर्स को दे दिया। लाहौर कासा डेवलपर्स, पैरागोन सिटी प्राइवेट लिमिटेड समूह की एक कंपनी है। इससे लगभग 19.3 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। शाहबाज पर यह भी आरोप है कि पंजाब लैंड डेवलपमेंट कंपनी को आशियाना-ए-इकबाल परियोजना लाहौर विकास प्राधिकरण को प्रदान करने का निर्देश दिया ताकि इसका ठेका लाहौर कासा डेवलपर्स को दिया जा सके। इससे 71.5 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। इससे आखिरकार परियोजना पूरी तरह से तहस-नहस हो गयी।

Related Articles

Back to top button