नवाज पर संशय खत्म, मोदी के शपथ ग्रहण में आएंगे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/05/nawaz_sharif.jpg)
इस्लामाबाद/नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दो दिनों तक चली ऊहापोह के बाद अंतत: शनिवार को भारत के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता स्वीकार लिया और समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी। अब तक के सबसे ‘विशालकाय’ शपथ ग्रहण समारोह में शरीफ के अलावा सार्क के शेष सभी सदस्य देशों के शीर्ष स्तर के नेता हिस्सा लेंगे।दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच आठ माह बाद आमने-सामने की मुलाकात होगी। सितंबर में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और शरीफ के बीच हुई थी। शरीफ ने शनिवार को पुष्टि की कि वे सोमवार शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भारत आएंगे। उनके अलावा सार्क के छह अन्य सदस्य देशों के प्रमुख और मारिशस के प्रधानमंत्री भी आएंगे। डॉन वेबसाइट के अनुसार पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि नवाज के दौरे को लेकर भारतीय अधिकारियों के साथ काम चल रहा है। विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि उन्होंने गुरुवार व शुक्रवार को नवाज के साथ कई बैठकें कीं जिसमें भारत दौरे को लेकर चर्चा की गई। पूर्व विदेश मंत्री अजीज और विदेश सचिव एजाज चौधरी भी भारत आएंगे। अजीज और विदेश सचिव के अलावा उनके साथ विदेश मामलों में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातमी भी होंगे। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश विभाग ने नवाज से शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने की अपील करते हुए कहा था कि भारत में चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के प्रति जो कटुता नजर आई है वह वहां नई सरकार के गठन के बाद कम होगी। पाकिस्तान के नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता खुर्शीद अहमद शाह ने भी दोनों देशों की जनता के हितों के लिए नवाज से यह न्योता स्वीकार कर लेने की अपील की थी। मोदी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सगंठन (दक्षेस) के सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। नवाज के अतिरिक्त शपथ ग्रहण समारोह में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला बांग्लादेशी संसद की अध्यक्ष शिरिन शरमीन चौधरी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम शिरकत करेंगे। यह भारत के इतिहास में पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के शपथ-ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शरीफ 26 मई को नई दिल्ली जाएंगे। बयान में कहा गया है कि भारत की ओर से मिले कार्यक्रम के मुताबिक शरीफ 27 मई की सुबह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात करेंगे। यहां नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 27 मई को दोपहर में वे पाकिस्तान रवाना हो जाएंगे। शरीफ चुनाव में जीत के बाद शरीफ को बधाई दे चुके हैं।