अन्तर्राष्ट्रीय

नवाज शरीफ ने कहा, हम अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध रखना चाहते हैं

nawaz-sharif-in-us-afp_650x400_61445623177दस्तक टाइम्स/एजेंसी: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश सतत विकास के लिए अपने सभी पड़ोसियों तथा दुनिया के साथ दोस्ताना संबंधों का इच्छुक है। शरीफ ने यहां दो दिवसीय पाकिस्तान निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनका देश अर्थव्यवस्था के अच्छे विकास के रास्ते पर है और अब बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर है।

उन्होंने उद्योगपतियों से सरकार की कारोबार तथा निवेशकों के अनुकूल नीतियों का फायदा उठाने को कहा। रेडियो पाकिस्तान ने शरीफ के हवाले से कहा है कि सरकार की नीतियां आतंकवाद के खात्मे, ऊर्जा संकट के अंत और आर्थिक विकास एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के आसपास घूमती हैं।

इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान और भारत को ‘अच्छे पड़ोसियों’ की तरह रहना चाहिए और बातचीत के जरिये कश्मीर समेत सभी मुद्दों का समाधान करना चाहिए। शरीफ ने ने कहा था कि मैंने बहादुरी के साथ संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया और (इस मुद्दे पर) दिल से बात की। मैंने भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए पेशकश की है। उन्होंने कहा, हमें (भारत और पाकिस्तान) अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए और कश्मीर मुद्दे का समाधान करना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button