नवाज शरीफ ने किया बाढ़ प्रभावित पीओके का दौरा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ की वजह से हुई तबाही का आकलन करने के लिए सोमवार को प्रभावित पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का दौरा किया जहां इस आपदा की वजह से 64 लोग मारे गए हैं और बहुत सारे विस्थापित हुए हैं। शरीफ ने रावलाकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों से प्रभावित लोगों के जल्द पुनर्वास के लिए राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के परिवारों में मुआवजा राशि का वितरण भी किया। उन्होंने बाढ़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि सरकार आपदा प्रभावित लोगों का ध्यान रखेगी। चार दिन लगातार हुई बारिश की वजह से पीओके और पंजाब में जानमाल की व्यापक क्षति हुई है। दोनों जगहों पर 200 लोग मारे गए हैं और कई अन्य फंसे हुए हैं।