बॉलीवुड सेलेब्रिटी– सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी , शब्बीर अहलूवालिया, राजा भरवानी, शावर अली, वत्सल सेठ, जय भानुशाली, सनी दुग्गल, जीतू वर्मा, दिनेश लाल यादव, इमरान शेख।
बॉलीवुड सेलेब्रिटी की रोमांचक जीत
सेलेब्रिटी कप के तहत अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने यूपी इलेवन को तीन विकेट से पराजित किया। यूपी इलेवन के 158 रन के लक्ष्य को बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने एक गेंद के शेष रहते हासिल किया। मैच के नायक रहे सनी दुग्गल ने दो विकेट चटकाने के अलावा 67 रन की तूफानी पारी खेली। इससे पहले टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी यूपी इलेवन ने 15 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला खिलाड़ी पीयूष चावला ने महज 25 गेेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रन ठोके, जबकि दानिश मिर्जा ने 36 रन बनाए। टीम के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मो. कैफ महज दो रन बनाकर आउट हो गई। सनी दुग्गल और जय भानुशाली ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने 14.5 ओवर में सात विकेट खोकर जीत दर्ज की। विजेता टीम से सनी दुग्गल ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 31 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली, जबकि आफताब शिवदसानी 35 रन बनाए। दानिश मिर्जा दो विकेट हासिल करने में सफल रहे।
अव्यवस्था ने किया मजा किरकिरा
दो घंटे देरी से शुरू हुए सिलेब्रटी कप का मुकाबला अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। बॉलीवुड और यूपी इलेवन के बीच खेला गया मुकाबले से एक घंटे पहले तक स्टेडियम से गेंद नदारद हो गई। आलम यह रहा कि मैच शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में दर्शकों ने बाहर का रुख कर लिया। दरअसल, पांच बजे से मैच शुरू होने की सूचना थी, लेकिन हुआ इसके उलट। इस बीच स्टेडियम प्रांगण में कुछ भी ले जाना प्रतिबिंधित था। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड टीम में दो खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध ही नहीं हो सके इसी वजह से टीम में 11 सदस्य पूरे करने के लिए मैच का समय बढ़ाया गया।
सवाल यह उठता है कि जिस मैच को देखने के लिए दर्शकों ने हजारों रुपये खर्च कर टिकट खरीदे उन्हें इतनी देर तक इंतजार क्यों कराया गया। चारबाग निवासी मनीष यादव ने बताया कि मैच देखने के लिए बच्चों की जिद पर मैैंने तीन-तीन हजार के पांच टिकट खरीदे थे और हम सभी लोग साढ़े तीन बजे ही स्टेडियम में पहुंच गए थे लेकिन आयोजकों की अव्यवस्था की वजह से मन खिन्न हो गया। अब भविष्य में इस तरह का मैच देखने कभी नहीं आयेंगे। इसी तरह रानीगंज निवासी शिवम तिवारी ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि यहां इतना गड़बड़झाला है नहीं तो मैैं अपना पैसा क्यों बर्बाद करता। इस संबंध में मैच के आयोजक उदराज वर्मा से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही काट दिया।