‘नवाबों के शहर’ लखनऊ में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
‘नवाबों के शहर’ लखनऊ में 24 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट लौटा और रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर फैंस को तोहफा भी दे दिया. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में धमाकेदार शतक जड़ दिया. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक जड़ते हुए 61 गेंदों में नाबाद 111 रनों की पारी खेली है, जिसमें सात छक्के और 8 चौके भी शामिल थे.
वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 इंटरनेशल में अब सबसे ज्यादा शतक रोहित के नाम है. विश्व क्रिकेट में दूसरे नंबर पर टी-20 इंटरनेशल में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम 3 टी-20 शतक हैं.
इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1. रोहित शर्मा (भारत)- 4 शतक
2. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- 3 शतक
3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 2 शतक
4. इविन लुइस (वेस्टइंडीज)- 2 शतक
5. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)- 2 शतक
6. लोकेश राहुल (भारत)- 2 शतक
इतना ही नहीं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने नाम है.
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
103 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) / मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
96 रोहित शर्मा * (भारत)
91 ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
83 शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)/ कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
79 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)/ एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
हिटमैन रोहित शर्मा लखनऊ टी-20 में 11 रन बनाते ही भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के नियमित कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने अब तक 62 टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं, रोहित के नाम 86 टी-20 मैचों में 2203 रन हो गए हैं.रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित अब पहले नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल से 68 रन ही पीछे हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
2271 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
2203 रोहित शर्मा (भारत)
2190 शोएब मलिक (पाकिस्तान)
2140 ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
2102 विराट कोहली (भारत)
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट – सचिन तेंदुलकर (51 शतक)
वनडे – सचिन तेंदुलकर (49 शतक)
टी-20 इंटरनेशनल – रोहित शर्मा (4 शतक)