बीते दिनों लखनऊ के युवा कुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या में मंदिर जरूर बनने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि 95 फीसदी मुस्लिम भी चाहते हैं कि अयोध्या में राममंदिर बने। हालांकि उस्मानी ने यह भी कहा कि उक्त बयान मुख्यमंत्री का नहीं योगी आदित्यनाथ का है।
नोएडा में पार्कों में नमाज पर पाबंदी संबंधी एसपी के निर्देश को उन्होंने जायज बताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल पर हर कार्य अनुमति के बाद ही होता है। नमाज मस्जिद में पढ़ा जाना ही सही है। आईएसआईएस के नए मॉडयूल पकड़े जाने पर उस्मानी ने कहा कि चुनाव से पहले देश और प्रदेश को सांप्रदायिक आग में झोकने की कोशिश है, लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाक्टर अंजर, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, फिरोज अहमद भी मौजूद रहे।
– नसीरुद्दीन शाह को न इस्लाम का पता न हिंदुत्व की जानकारी।
– सरकारें नहीं बनातीं धार्मिक स्थल।
– योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को दिलाना ही होगा।
– नाकारा अफसर नहीं कर पाएंगे काम।