फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

नहीं थम रही कश्मीर में भड़की हिंसा, मरने वालों की संख्या 21 हुई

kashmir-protest_1468075754हिजबुल कमांडर बुरहान के मारे जाने पर कश्मीर में भड़की हिंसा ने नौ और लोगों की जान ले ली। मरने वालों की कुल संख्या 21 हो गई। हालात बेकाबू हैं। 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू और बाकी क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां है। सुरक्षा बलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। 
 

हिंसा और आगजनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। केंद्र और जम्मू से श्रीनगर के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। राजधानी श्रीनगर के तेंगपोरा इलाके में सुरक्षा बलों से झड़प के दौरान एक युवक की मौत हो गई। ताजा हिंसा में श्रीनगर में यह पहली मौत हुई है। 

रविवार को उन्मादी भीड़ ने पुलिस वाहन को नदी में फेंक दिया। ड्राइवर की मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी लापता है। पुलवामा में एसएसपी दफ्तर के बाहर एसएसपी शैलेंन्द्र मिश्रा पर फायरिंग की गई। ग्रेनेड भी फेंका गया जो एस्कार्ट वाहन पर लगा। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए। 

Related Articles

Back to top button